Google Tag Manager

Search Library Soup

Loading

Saturday, January 24, 2015

SALIS Awards for the year 2014 - Announcements

Dear all,

SALIS invites an application/nominations from the members of LIS community
for the following SALIS 2014 awards .

1. Dr. Harish Chandra-Sushila Chandra Best Librarian Award (National Level
Award)
(Sponsored by Late Dr. Harish Chandra, Librarian, IIT Madras)

2. AutoLib-Tamilnadu-Best Librarian Award
(Sponsored by AutoLib Software System, Chennai)

3. AutoLib-Tamilnadu-Best Young Librarian Award (below 40 years)
(Sponsored by AutoLib Software System, Chennai)

4. A.N.Marappan Memorial National Best Young Librarian Award (below 40
years)
(National Level award)
Sponsored by Dr.A.M.Venkatachalam,Senior Librarian, KSR College of
Technology, Tiruchengodu

A committee constituted by the President, SALIS will select a suitable
candidate for each award among the nominations/applications received
strictly based on the criteria fixed for the award. If suitable candidates
are not found for the award, the committee will nominate deserving LIS
professionals strictly based on the criteria fixed for the award.

All the awardees will be presented memento, shawl and citation during the
two day SALIS 2015-

National Conference on "National Conference on Advancement of Library and
Information Science & Technology: Challenges and Opportunities†on 10th
July 2015 during the inaugural function.

Last date for the receipt of application/nomination is 30.3.2015.
Application forms will be made available for download at www.salis.in. You
may also send a mail to salis_info@yahoo.co.in for receiving the
application by mail with the subject name as 'Application for SALIS
Awards".
All the details of the awards, eligibility, instructions, application
form, etc are available at SALIS website @ www.salis.in

The filled-in application form along with the supported documents ( hard
copies ) should be sent by post only to:

The President
SALIS
32G, 2nd Main Road
Sabari Nagar Extension,
Mugalivakkam
Chennai - 600 125

Eligibility Criteria:
1. Applicant should be a citizen of India.
2. The applicant should be a working library professional who holds at
least Bachelors degree in library science or its equivalent.
3. Interested professionals should apply in the prescribed application
form only
4. Senior professionals can also nominate deserving candidates using the
prescribed application.
5. The application form can be obtained from the SALIS office or
downloaded from the SALIS website. Downloaded application as per
instructions given should reach SALIS office on or before 30.3.2015
6. A committee constituted by SALIS will scrutinize the received
application/nomination forms from eligible candidates and select one
applicant for each award based on the criteria set for the award. If
suitable candidate for each award is not found, the committee will
nominate eligible candidate for the award strictly based on the criteria
for the award.
7. Please note that application with documentary evidence will be accepted
only in hardcopy. Softcopy of the application will not be accepted.
8. The decision of the committee constituted by SALIS, to select the
candidate for the award is final.
9. Award Committee has the right to post-pone or cancels the award for any
unavoidable reason.
10. All correspondence should be addressed to the ‘ The President, 32G,
2nd Main Road, Sabari Nagar Extension, Mugalivakkam, Chennai – 600 125

with best regards

Founder President, President, General Secretary and SALIS Governing Council

Wednesday, January 21, 2015

Librarian Vacancy at Yavatmal Public School, Yavatmal, Maharashtra

सार्वजनिक पुस्तकालयों का सन्नाटा

हरिवंश चतुर्वेदी, निदेशक, बिमटेक


             मकर संक्रांति पर सूर्यदेव जैसे ही मकर राशि में प्रवेश करते हैं, ठंड में ठिठुरता देश वसंत ऋतु के स्वागत में जुट जाता है। वसंत पंचमी पर विद्या की देवी सरस्वती की पूजा के साथ पूरे देश में साहित्य, कला, संगीत, नाटक से जुड़े समारोह व कार्यक्रम पूरे वैभव और उल्लास से साथ शुरू हो जाते हैं। आज से ही जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल शुरू हो रहा है, जिसमें देश-दुनिया के कई बड़े रचनाकार और बुद्धिजीवी जुटेंगे। पिछले कुछ वर्षों में देश के कई बड़े साहित्यिक समारोहों में लेखकों, पाठकों और सामान्य दर्शकों की बढ़ती भीड़ कभी- कभी अचंभित करती है। मराठी, कन्नड़ और बांग्लाभाषी साहित्य प्रेमियों में अपने भाषायी साहित्य एवं इसके सम्मेलनों के प्रति सदैव से उत्साह रहा है। तमिल, तेलुगू और मलयालम में भी बड़े-बड़े लेखक आम जनता से जुड़े रहते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा आश्चर्यजनक परिणाम जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में देखने को मिले हैं। 
            इसकी शुरुआत वर्ष 2006 में हुई थी। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ सरकार ने भी रायपुर साहित्य समारोह का आयोजन किया था, जिसमें स्थानीय साहित्य प्रेमी बड़ी संख्या में अपने प्रिय लेखकों और कवियों को सुनने आए थे। साहित्यिक सम्मेलनों में उमड़ रही भीड़ से कभी-कभी भ्रम होता है कि क्या यह भारतीय मध्यवर्ग में साहित्य एवं संस्कृति के प्रति बढ़ते अनुराग की ओर इशारा कर रही है या यह एक फैशन की तरह कुछ समय के लिए उन्हें रचनात्मक साहित्य व पुस्तकों की ओर लुभा रही है?  साहित्य के जरिये क्रांतिकारी सामाजिक परिवर्तनों के सपने देखने वाले जनवादी लेखकों को इसमें साहित्य के कॉरपोरेटीकरण की बू आ सकती है, क्योंकि इन साहित्यिक समारोहों की ज्यादातर वित्त व्यवस्था कॉरपोरेट जगत की स्पॉन्सरशिप से हो रही है। साहित्यिक समारोहों के साथ-साथ फरवरी-मार्च में देश के कई शहरों में पुस्तक मेलों का भी आयोजन किया जाता है। दिल्ली और कोलकाता के पुस्तक मेलों में तो पिछले एक दशक से भारी भीड़ देखी जा रही है। देश के अन्य स्थानों पर आयोजित पुस्तक मेले भी अब बुद्धिजीवियों व लेखकों तक सीमित नहीं हैं। 
              तो क्या यह मान लिया जाए कि यह भारतीय मध्यवर्ग में पुस्तकों के प्रति बढ़ती रुचि का परिचायक है?  क्या अंग्रेजी में जितनी किताबें खरीदी जा रही हैं, उतनी हिंदी, बांग्ला तथा अन्य भारतीय भाषाओं में भी खरीदी जा रही हैं?  क्या पुस्तक मेलों व साहित्यिक समारोहों में मध्य वर्ग की बढ़ती सहभागिता टीवी तथा फिल्मों से उनके अलगाव की ओर इशारा कर रही है?  इंटरनेट पर हर किस्म की सूचना, ज्ञान और सामग्री उपलब्ध है, परंतु किताबें अब भी भारतीयों के कल्पना जगत से गायब नहीं हुई हैं। इंटरनेट व सूचना प्रौद्योगिकी के विकास से हमें पश्चिमी सभ्यता, संस्कृति व साहित्य के साथ एक गहरा रिश्ता बनाने में मदद मिली है। लेकिन क्या हम फिर से भारतीय साहित्य, कला, संस्कृति और अध्यात्म के साथ अपने कमजोर होते रिश्तों को मजबूत करना चाहते हैं? साहित्यिक समारोहों और पुस्तक मेलों में पाठकों की बढ़ रही रुचि अब राष्ट्रीय रूप ले चुकी है। 
              देश भर में लगभग 60 साहित्यिक समारोह हर साल आयोजित किए जाने लगे हैं, जिनके आयोजन पर 65 लाख से लेकर 10 करोड़ रुपये तक खर्च होते हैं। जयपुर लिटरेटचर फेस्टिवल में इस बार ढाई लाख लोगों के भाग लेने की संभावना है। इसके प्रमुख वक्ताओं में इस बार नोबल विजेता वी एस नायपॉल, पुलित्जर विजेता कवि विजय शेषाद्रि, मैन बुकर पुरस्कार विजेता लेखिका एलिनोर केटोन, हनीफ कुरेशी, अमित चौधरी, पॉल थेरो, फरुख ढोंडी आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। पिछले साल इस समारोह में दस हजार किताबें बिकी थीं, जो उत्तर भारत के लिए महत्वपूर्ण हैं। 
फ्रैंकफर्ट, जर्मनी का पुस्तक मेला दुनिया में सबसे प्रसिद्ध माना जाता है, जिसमें तीन लाख दर्शक हर बार आते हैं। 12 दिनों तक चलने वाले कोलकाता पुस्तक मेले में पिछली बार 18 लाख दर्शक आए थे, जो दुनिया के लिए एक रिकॉर्ड था। इस बार यह पुस्तक मेला 28  जनवरी से आठ फरवरी, 2015 तक चलेगा। जर्मन लेखक गुंटर ग्रास ने कोलकाता पुस्तक मेले के बारे में लिखा है कि यह पुस्तक मेला जिंदगी की तरह एक सुंदर रचना है, जो हर साल खत्म होती है, किंतु किताबें सदैव बनी रहती हैं। देश के साहित्यिक समारोहों और पुस्तक मेलों में भारतीय दर्शकों की भारी भीड़ की तुलना अगर हमारे सार्वजनिक पुस्तकालयों में आने वाले पाठकों की संख्या से करें, तो बहुत निराशा होगी। 
               यूं तो देश के सभी जिलों में से अमूमन जिला स्तरीय पब्लिक लाइब्रेरी मिल जाएगी, किंतु वहां आपको पाठक कम और सन्नाटा ज्यादा दिखाई देगा। भारत को एक ज्ञानोन्मुख समाज बनाने और भारतीय गणतंत्र को और अधिक जनोन्मुख बनाने के लिए पब्लिक लाइब्रेरी से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता। देश को आजादी दिलाने और उसे एक आधुनिक राष्ट्र बनाने में इन पब्लिक लाइब्रेरियों की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। किंतु आज ज्यादातर राज्यों में ये सार्वजनिक पुस्तकालय बीते हुए युग की निशानी बनकर रह गए हैं। जजर्र भवन, टूटे फर्नीचर, फटी-पुरानी किताबें व अप्रशिक्षित लाइब्रेरी स्टाफ एक ऐसा माहौल बनाते हैं कि कोई युवा पाठक वहां जाना नहीं चाहेगा। वैसे तो हर राज्य में पब्लिक लाइब्रेरी के रख-रखाव के लिए कानून बने हैं, किंतु राज्य सरकारों द्वारा इनको पर्याप्त वित्तीय सहायता नहीं दी जा रही। क्या इनको हर जनपद की बौद्धिक गतिविधियों का केंद्र नहीं बनाया जा सकता? 
              सूचना प्रौद्योगिकी का व्यापक प्रयोग करते हुए इन पुस्तकालयों को बेरोजगार युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और रोजगारपरक स्किल सीखने का एक स्रोत आसानी से बनाया जा सकता है। वैसे ‘राष्ट्रीय लाइब्रेरी मिशन’ के तहत देश के 35 पिछड़े जिलों में मॉडल पुस्तकालय बनाए जा रहे हैं। देश के 629 जिला पुस्तकालयों को इंटरनेट से जोड़ा जा रहा है। उत्तर प्रदेश के उन्नाव, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, रायबरेली तथा बलिया जनपदों में सार्वजनिक पुस्तकालयों के जीर्णोद्धार व आधुनिकीकरण का काम चल रहा है। और इस अभियान को स्वयंसेवी संस्था प्रथम, नैसकॉम फाउंडेशन, राजीव गांधी फाउंडेशन तथा बिल व मिलिंडा गेट फाउंडेशन से व्यापक सहायता मिल रही है। 
             मानव संसाधन मंत्रालय व नवगठित नीति-आयोग से उम्मीद की जाती है कि वे राष्ट्रीय पुस्तकालय मिशन को पर्याप्त वित्तीय साधन एवं स्वायत्तता देकर देश भर के र्सावजनिक पुस्तकालयों को बौद्धिक ऊर्जा का केंद्र बनाने में मदद करें। कॉरपोरेट क्षेत्र पुस्तक जगत के लिए एक बड़ी पहलकदमी लेकर आया है। इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति ने 300 करोड़ लगाकर पुस्तक प्रकाशन की एक योजना हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी के साथ शुरू की है। मूर्ति क्लासिकल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया के अंतर्गत संस्कृत, हिंदी, बांग्ला, कन्नड़ तथा अन्य भारतीय भाषाओं की अनुपलब्ध प्रसिद्ध पुस्तकों को अंग्रेजी अनुवाद के साथ प्रकाशित किया जाएगा। क्या कॉरपोरेट सेक्टर की अन्य बड़ी कंपनियां भी पुस्तक प्रकाशन, वितरण व लाइब्रेरी स्थापना में अपना योगदान देंगी?  (ये लेखक के अपने विचार हैं) - 

Vacancies of Assistant Librarian, Professional Assistant, Semi Professional Assistant and Sr. Technical Assistant at BHU, Varanasi

(Advertisement No - 08/2014 - 2015)
(Non-teaching Positions & Trauma Centre)
Tel. : 0542-6703236 Fax: 0542-2368781
Website:www.bhu.ac.in

Online Application Only

Last Date for submission and receipt of Applications: 20.02.2015.
Application Fees of Rs. 200/- (50/- SC/ST) for Non-teaching under Group ‘A’, ‘B’ & ‘C’

Department /Unit: Library Sector 
1. Post Code: 3206
Name of the post : Assistant Librarian, No. of Posts: 1-SC

2. Post Code:  4377
Name of the post :Professional Assistant, No. of Posts: 1-Gen

3. Post Code: 4378
Name of the post :Semi Professional Assistant, 2-Gen and 2-OBC

Department /Unit: Center for Women's Studies & Development, Faculty of Social Sciences (this post is upto 31.03.2017)

Post Code: 4403 
Name of the post : Research Assistant, No. of Posts: 2-Gen

Post Code: 4404 
Name of the post : Professional Assistant, No. of Posts: 2-Gen


Dept. of Library & Information Science, Fac. of Arts

Post Code: 4407 
Name of the post :Senior Technical Assistant, No. of Posts: 1-Gen


For Qualifications and other Details, Please Visit: