Google Tag Manager

Search Library Soup

Loading
Showing posts with label jharkhand. Show all posts
Showing posts with label jharkhand. Show all posts

Tuesday, January 13, 2015

ICSSR-NASSDOC Sponsored 3 days national Workshop on Web Discovery Tools and Services on 16-18 March 2015


Dear all, It's my pleasure to inform you that, in collaboration with Indian Council of Social Science Research, Ministry of Human Resource Development, Government of India, New Delhi, BIT-Mesra is conducting 3 days national workshop on Web Discovery Tools and Services? on 16-18 March 2015. This workshop will create awareness among the participants on availability of various Web Discovery Tools and its services. The program will also focus to develop competitive skills and techniques for social scientist/ scholars/librarians on Web Discovery Tools and Services. There will be no registration fee for participants, Outstation participants will get free accommodation, no TA/DA will be provided by us, participants has to make their own arrangements.?The workshop is limited to 30 participants, so we will accept the application on first cum first basis, along with the professional background. The last date to receive the filled registration form is 20th February 2015. Hereby I  am enclosing workshop registration form for your needful. If you need any more information kindly contact the Workshop Director, (:0651-2276675 librarian@bitmesra.ac.in


Thanking you
Vijayakumar M.
MSc., MCA., Ph.D., UGC-NET.
Central Library Birla Institute of Technology, A Technical University
Mesra, Ranchi- 835215, India
Tel:0651-2276675 
Fax:0651-2275401
http://www.bitmesra.ac.in/

Wednesday, January 29, 2014

VACANCY OF SPA AT INDIAN SCHOOL OF MINES, DHANBAD

INDIAN SCHOOL OF MINES 
DHANBAD-826004
( Under direct Administrative Control of MHRD, GOI ) 

No. 411002/2013-Estt 27th January, 2014 
Indian School of Mines, established in 1926 offers 4 yr. B.Tech., 3 yr. M.Sc. Tech., 2 yr. M.Sc., 5 yr. Integrated M.Sc. (Tech.)/M.Sc., 5 yr. Dual Degree (B.Tech. & M. Tech./MBA), 2 yr. M.B.A., 2 yr. M.Tech., 1 yr. M. Phil, full time and part time Ph. D. courses/programmes in Engineering and Basic/ Earth/Social/Applied Sciences, Humanities and Management disciplines. 
 ISM invites applications from Indian nationals for the following posts: 


Semi-Professional Assistant (Lib): 2 ( UR-1, OBC-1) 
1) Pay scale PB-1: Rs. 5,200-20,200/- + Grade Pay: Rs. 2,800/- + DA & other allowances as per Central Govt. norms. 
2) Age Limit: (as on the last date for receipt of applications): 30 years. 
Qualification: B.Sc./B.Com/B.A. + B. Lib. Science 
Desirable: Knowledge of working on computers. 


Tuesday, November 19, 2013

Vacancy of Assistant Librarian at Indian School of Mines - Dhanbad, Jharkhand



INDIAN SCHOOL OF MINES
 DHANBAD-826004


POST: Assistant Librarian

No. of Post – (1 Post unreserved) 

Pay Scale : Rs. 15,600-39,100 + Grade Pay Rs. 6,000/- 


Age limit (as on the last date for receipt of applications) : Below 48 years. 


Qualification: 

Master’s degree in Library Science/Information Science/Documentation or equivalent professional degree with at least 55% marks or its equivalent grade and consistently good academic record OR 

Master’s degree in Arts/Science/Commerce or equivalent degree with at lasts 55% marks or its equivalent grade with good Bachelor’s degree in Library Science/Information Science/Documentation or an equivalent professional grade. 

Experience: 7 years experience in the relevant field. 

Application form may also be downloaded from the institute’s websitewww.ismdhanbad.ac.in and submitted with necessary fees to the Deputy Registrar (Estt.), Indian School of Mines, Dhanbad-826 004. Last date for receipt of applications at ISM for above positions will be 30th November, 201 3. 

Wednesday, January 16, 2013

Vacancy of Library Assistant at National University of Study and Research in Law, Ranchi

National University of Study and Research in Law, Ranchi

Recruitment

Ret NUSRL,&.ect./2013/01                                                                 January 8, 2013

NUSRL, Ranchi invites Application in the prescribed format for the following posts:

Post: Library Assistant
Scale of Pay: 5200-20200
Grade Pay: 1800  and DA, HRA as per norms
Qualifications: BLib/BLIS, MLib/MLiS

The nature of works includes accession of Books, Issu" aod Retu.n of Books, Maintenance and upkeep of Books and other Reading materials inside Librarv. 
Incumbent applicant must have computer skills especially in Library Software and MS Office. Experience in a University System especially in a Law Collesefu niversiN shall be preferred.

Note: 

  1. Applications must be accompanied with a Bank Draft of Rs. 5001 in lavour of Registrar, NUSRL, Ranchi and Payable at Ranchi.
  2. Duly filled-in Application Form accompanied with the presuibed application fee must reach the offlrce of Registrar, National University of Study and Research in Law, Ranchi, BIT Pol)'technic Carnpus, BIT Mesra, Ranchi, PIN-83415 latest by 4.00 pm on or before January 25, 2013 (Friday).
  3. Application received after the due date shall not be entertained
  4. For further queries you may contact at 8294633733


For Application Form CLICK HERE




Tuesday, September 4, 2012

Jharkhand State library: A boon to students preparing for competitive exam


RANCHI: The state library has proved to be a boon to students who are preparing for competitive examinations.
More than 500 such students can be seen in the library anytime of the day. The library has had many students clearing various competitive examinations without tuition and good reading materials needed for these examinations.
Kailash Kumar, a student, said, "My brother used to come to this library regularly and study. Currently, he holds a good post in a bank. Now I have started coming here to study as I am also preparing for competitive examinations." Kailash said the advantage of studying in the library is that his friends, who also visit the library, help him clear any doubts that he may have and vice-versa. "There is absolutely no need for extra tuition," he said.
The main reason behind students going to the library to study is the peaceful and study-friendly environment it offers. "When I see people around me studying it motivates me. I have even formed my own study group. We discuss whatever problem we may have in studies," said Mohit who is preparing for the UPSC civil services examinations.
Students also prefer the state library as it is cheaper than any other library in the city. Manoj, who a member of the library, said, "I have to pay only Rs 25 annually and Rs 50 as security money in return for good environment where I can study for hours together without being disturbed. It is affordable for people like me who are not financially strong."
Although the library offers a good environment, the lack of updated and properly maintained books is a problem. "Many times I can't find the book I need as there is no catalogue available in the library. Another problem which we face here is that the library do not have new books."
Amarnath Jha, the librarian in-charge, said: "The lack of adequate number of staff is the biggest problem in arranging the books. Moreover, as there is no catalogue available in the library, managing the books has become difficult."
As many books are unavailable in the library, many students usually bring their own reading materials. As for keeping themselves updated with current affairs they get the daily newspapers and monthly magazines in the library itself.
Sanjeev Kumar, a member, said, "We get almost a dozen newspapers and almost three dozen latest magazines to prepare for the examination. Many people I know have cleared several competitive examinations by studying the materials available here."

Monday, May 21, 2012

बदहाल पुस्तकाल, तंगहाल कर्मचारी, छात्रो का टोटा

बदहाल पुस्तकाल, तंगहाल कर्मचारी, छात्रो का टोटा
बदहाल पुस्तकाल, तंगहाल कर्मचारी, छात्रो का टोटा
हजारीबाग : राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए प्रसिद्घ हजारीबाग का एक मात्र प्रमंडलीय पुस्तकालय बदहाल है। इसके कर्मचारी तंगहाल हैं। वहीं पुस्तकालय में छात्रों का टोटा पड़ा हुआ है। यह मजाक नहीं हकीकत है। उत्तरी छोटानागपुर की हृदयस्थली हजारीबाग की पहचान शांत एवं स्वच्छ वातावरण में बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने वालों में अग्रणी है। इसके बावजूद भी यहां शिक्षा ग्रहण करने वालों छात्रों का पुस्तकालय में टोटा पड़ा हुआ है। वहीं कर्मचारियों की बदहाली रोंगटे खड़े कर देती है। मानव संसाधन के अदूरदर्शी एवं उपेक्षा पूर्ण रवैये के कारण प्रमंडलीय पुस्तकालय अपनी पहचान खोते जा रही है। पुस्तकालय के कर्मचारी जहां दाने दाने को मुहताज हैं। वहीं पुस्तकालय में विभाग में उपलब्ध कराई गई पुस्तकें कोई काम की नहीं है। पीने के लिए पर्याप्त जल की भी व्यवस्था। नहीं है। बिजली की तो क्या कहने न जनरेटर न बिजली। ऐसे में कई कंप्यूटर बेकार पड़े हैं।
पुस्तकालय कर्मी का वेतन 25 साल में मात्र 350 रुपये
इस महंगाई के दौर में छठे वेतन के आधार पर सरकार वेतन देती है। समय दर समय वेतन वृद्घि सहित टीए-डीए एवं अन्य भत्ते देकर अपने कर्मियों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए प्रयत्नशील रहती है। ऐसे में शिक्षा का मंदिर पुस्तकालय का सिपाही पिछले 25 सालों से मात्र 350 रुपये के मासिक के वेतन पर अपनी ड्यूटी बजा रहे हैं। वह अपनी व्यथा की कथा बताते हुए सरकारी व्यवस्था के रूखे व्यवहार से त्रस्त हो रो पड़ता है। जहां देश में न्यूनतम मजदूरी दर 1.73 रुपये प्रति दिवस है और मनरेगा मजदूर को प्रति सौ दिन के कार्य के अलावा बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है। ऐसे में जिले का एकलौता प्रमंडलीय पुस्तकालय जो कांग्रेस कार्यालय स्थित रूकमणि भवन में स्थित है। पुस्तकालय अध्यक्ष एनपी कर्ण और उनके सह कर्मियों का वेतन दर मजाक से कम नहीं है।
पुस्तकालय सहायक का वेतन 350
पुस्तकालय सहायक पारसनाथ सिंह का मासिक वेतन 350 रुपये है। वहीं पुस्तकालय के स्वीपर हुकूम महतो का वेतन 50 रुपये मासिक है। प्रहरी हुलास कुमार रजक 350 रुपये तथा अध्यक्ष एनपी कर्ण का वेतन 350 रुपये हैं। एक ओर पिछले 25 सालों में कर्मचारियों के वेतन में चार बार बढ़ोत्तरी की गई है। वहीं राज्य में कुल चौदह पुस्तकालयों के कर्मचारियों को दाने-दाने के लिए मोहताज होना पड़ रहा है। 25 वर्षो में कोई सिपाही जहां दारोगा बन जाता है वहीं इनकी स्थिति यथावत है। अपनी विवशता का रोना रोते हुए कर्मियों ने बताया कि अब इस उम्र में नई नौकरी भी संभव नहीं है।
सचिवालय से लेकर कोर्ट में है मामला
अपनी आर्थिक गुलामी का दंश झेल रहे पुस्तकालय कर्मियों ने बताया कि दर्जनों बार मामलों को लेकर सचिवालय एवं कमीशनर के पास पत्र लिखा गया है, लेकिन मामला यथावत हैं। यहां तक कि उक्त मामला पिछले दस वर्षो से हाई कोर्ट में लंबित है।
भुखमरी की स्थिति, शादी की चिंता
पुस्तकालय के अध्यक्ष एनपी कर्ण ने बताया कि भूखमरी की स्थिति में मजबूरीवश जिंदगी गुजार रहे हैं। सरकार कान में रूई डाल कर सो गई है। ऐसी गरीबी में तीन बेटियों की शादी कैसे होगी? वहीं सहायक पारसनाथ का कहना था कि मेरे भी दो बेटे-बेटियां हैं। इनकी पढ़ाई से लेकर शादी तक का खर्च कहां से उठा पाएंगे। बस एक ही आस है कि कोर्ट का फैसला जल्द से जल्द आ जाए। जिसकी आस में हम सब जिंदा हैं।
वेतन की आस में पूर्व लाइब्रेरियन का देहांत
वर्तमान लाइब्रेरियन श्री कर्ण बताते हैं कि पूर्व पुस्तकालय अध्यक्ष स्व. प्रेम कुमार सिन्हा की मृत्यु वेतन की आस में चिंता करने से हो गई थी। वहीं गोड्डा व गढ़वा के पुस्तकालय कर्मियों की मृत्यु भी असमय सरकार उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण हो गई। बावजूद इनकी हालात सुधारने के लिए सरकारी की कुंभकर्णी नींद अब तक नहीं खुली है।
अधिकांश छात्र सदस्यताहीन
पुस्तकालय के अधिकांश छात्र-छात्राएं सदस्यता के बिना पुस्तकालय का प्रयोग करते हैं। अध्यक्ष ने बताया कि शुल्क न देना के कारण इसकी व्यवस्था दयनीय होती जा रही है। इसके साथ सरकार को भी चूना लग रहा है।
पुस्तकालय के चार कंप्यूटर बेकार
पुस्तकालय में मानव संसाधन विभाग द्वारा चार वर्ष पूर्व उक्त पुस्तकालय में लगाए गए थे। इन कंप्यूटरों का प्रयोग सदस्य छात्र अपने हितार्थ पुस्तकालय में मौजूद पुस्तकों की जानकारी आदि के कर सकते हैं, लेकिन ये चार कंप्यूटर ऑपरेटर के अभाव में बेकार पड़े हुए हैं।
बेकार पुस्तकों का लगा हैं अंबार
मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा पुस्तकालय अध्यक्ष की रिपोर्ट के बिना ही पुस्तकों की खरीद की जाती है, जिसके कारण छात्रों की आवश्यकता को ध्यान में नहीं रखने के कारण अन उपयोगी पुस्तकों की खरीद हो जाती है और यह केवल पुस्तकालय की शोभा बढ़ाती है।
सड़ रही हैं पुस्तकें
पुस्तकालय में करीब 40 हजार पुस्तकें हैं, लेकिन पर्याप्त मात्रा में अलमीरा न होने के कारण किताबें खुले में पड़ी है। जिसके कारण किताबों को दीमक चाट रही है।
इंजीनियरिंग मेडिकल व मैनेजमेंट के पुस्तकें हैं बेकार
पुस्तकालय में इंजीनियरिंग, मेडिकल व मैनेजमेंट के कई बहुमूल्य पुस्तकें हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में और छात्रों में इसके प्रति घटती रूचि के कारण हजारों रुपये की किताबें बेकार पड़ी है।
राज्य के सभी प्रमंडलीय पुस्तकालयों में हजारीबाग की स्थिति ठीक है। पेयजल के लिए वाटर फिल्टर की मांग की जा चुकी है। इस समस्या का समाधान जल्द हो जाएगा। अन्य समस्या से भी जल्द ही निजात मिल जाएगा। जहां तक पुस्तकालय कर्मियों का वेतन की बात है तो पूरे राज्य के सभी प्रमंडलीय पुस्तकालय में यही हाल। इसलिए इस संबंध में कुछ नहीं कह सकते हैं। - डीईओ तुलसीदास

आजादी का गवाह केंद्रीय पुस्तकालय (गोड्डा, झारखंड)


गोड्डा/निप्र : कभी देशभक्तों की शरणस्थली रह चुकी मुख्यालय की हृदय स्थली पर अवस्थित केन्द्रीय पुस्तकालय आज प्रशासनिक व राजनीतिक उपेक्षा के कारण अस्तित्व बचाने के लिए संघर्षरत है। विशाल भवन के बावजूद बुद्धिजीवियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है।
क्या है इतिहास
प्रख्यात समालोचक श्यामानंद घोष व समाजसेवी सच्चिदानंद साहा बताते हैं कि आजादी के वीर सपूतों ने 1940 में हिन्दी साहित्य परिषद की स्थापना की। स्वतंत्रता सेनानी सह प्रथम विधायक बुद्धिनाथ झा कैरब, शिवशंकर ठाकुर, महादेव परशुरामका, सागर मोहन पाठक व जगदीश नारायण मंडल ने आंदोलनकारियों के बीच संवाद का आदान-प्रदान करने व संरक्षण हेतु भवन निर्माण कराया था। आजादी के बाद यहां पुस्तक व पत्र-पत्रिकाओं का अधिक संग्रह हो गया। इसके कारण इसे पुस्तकालय में परिवर्तित कर दिया गया। तत्कालीन समय में अंचल व अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय भी थे। जिसे 1980 में तत्कालीन एसडीओ आरएस शर्मा ने दूसरे जगह स्थानांतरित कराया और केन्द्रीय पुस्तकालय का नाम दिया। उन्होंने पुस्तकालय के सदस्य के रूप में पुस्तकालय को बुलंदी पर पहुंचा दिया। रामखेलावन सिंह को पुस्तकाध्यक्ष के रूप में बहाल किया गया। इसके बाद 1985 में ओंकार नाथ ने पुस्तकाध्यक्ष के रूप में योगदान दिया। तत्कालीन शिक्षा मंत्री के रूप में प्रदीप यादव के प्रयास से भव्य पुस्तकालय भवन बनकर तैयार हो गया। लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण आजतक इसका विधिवत उद्घाटन नहीं हो पाया है। जबकि अनमोल पुस्तकें दीमककी भेंट चढ़ रही है।
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
मिथिलेश कुमार, अमरनाथ साह, विजय साह, बबलू झा आदि का कहना है कि झारखंड राज्य गठन के पूर्व तक केन्द्रीय पुस्तकालय में जिले के विभिन्न गांवों के लोगों ने सदस्यता ग्रहण कर नियमित रूप से पुस्तकें पढ़ते थे। राज्य गठन के बाद नया भवन बना और उसके बाद से फिर नहीं खुल पाया है। जबकि सदस्य आज भी खुलवाने के प्रति प्रयासरत हैं।
क्या कहते हैं नगर पंचायत अध्यक्ष
नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह का कहना है कि पुस्तकालय के विकास के लिए वे प्रयासरत हैं। इस संबंध में उन्होंने प्रयास भी किया लेकिन स्थानीय लोगों का सहयोग नहीं मिलने के कारण सफलता नहीं मिली है। इस संबंध में वरीय पदाधिकारियों से बात की जा रही है।

Thursday, May 17, 2012

पुस्तकालयों को है मसीहा का इंतजार


पुस्तकालयों को है मसीहा का इंतजार
गोड्डा, निप्र : झारखंड गठन के ग्यारह साल बाद भी जिले के पुस्तकालयों की स्थिति बद से बदतर हो गयी है। अगर समय रहते इसकी सुधि नहीं ली गयी तो वह दिन दूर नहीं जब पुस्तकालय अतीत में तब्दील हो जायेंगे।
क्या कहते है बुद्धिजीवी
प्रख्यात समालोचक डॉ. श्यामाचरण घोष ने स्थानीय केन्द्रीय पुस्तकालय की दुर्दशा पर कहा कि इस पुस्तकालय के स्थापना काल से लेकर पंजीकृत कराने व सजाने संवारने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। प्रमुख केन्द्र होने के बावजूद जन प्रतिनिधियों व प्रशासनिक पदाधिकारियों के नकारात्मक रवैया के कारण यह व्यवस्था विहीन हो गई। पुस्तकाध्यक्ष को वेतन नहीं मिलने के कारण हाल में ही काल कवलित हो गये हैं। वहीं कोरका गांव के दीपनारायण साह बताते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसी प्रकार का आवंटन प्राप्त नहीं होने की स्थिति में भवन के साथ अच्छी पुस्तकें भी गायब हो रही हैं। महेशपुर के रवीन्द्र कुमार झा का कहना है कि राज्य गठन के बाद लोगों को उम्मीदें जगी थीं। कुछ चमत्कार नहीं होने के कारण उनकी अरमानों पर पानी फिर गया। प्रशासनिक उदासीनता के कारण पुस्तकालय अतिक्रमण का शिकार हो गया है। अगर समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो वह समय दूर नहीं जब पुस्तकालयों का अस्तित्व खत्म हो जायेगा।
जिले के मान्यता प्राप्त पुस्तकालय
संतालपरगना प्रमंडल के सभी छह जिले में मान्यता प्राप्त पुस्तकालय या तो विलुप्त हो चुके हैं या फिर अस्मिता के लिए संघर्ष कर रहे हैं। आजादी के बाद तत्कालीन संतालपरगना जिले के 67 पुस्तकालयों को बिहार राज्य पुस्तकालय संघ से संबद्ध पुस्तकालय में तत्कालीन गोड्डा अनुमंडल में सबसे अधिक 35 पुस्तकालयों को मान्यता प्राप्त थी। इन पुस्तकालयों को संताल परगना जिला पुस्तकालय संघ के तत्कालीन विभागीय मंत्री सागर प्रसाद राय व सभापति गोपाल लाल वार्मा की कार्यकुशलता से सरकारी राशि भी आवंटित की जाती थी। झारखंड राज्य अलग होने के बाद कई पुस्तकालय की किताब, मकान व फर्नीचर रखरखाव के अभाव में नष्ट हो चुके हैं।
मान्यता प्राप्त पुस्तकालय
प्राप्त अभिलेखों के आधार पर सरस्वती पुस्तकालय, गांधी स्मारक,आर्य, रामरेख, शक्ति , वन पुस्तकालय, सार्वजनिक पुस्तकालय, नवयुग, राजेन्द, आजाद हिन्द, बालेश्वर स्मारक, श्रीकृष्ण, दुर्गा पुस्तकालय, आदर्श, जवाहर , आदर्श महुआडीह, रामेश्वर , सेवाश्रम, शंकर, सेवाश्रम कसबा, इस्लामियां दिग्घी, सिंहेश्वर सार्वजनिक , श्रीअखिलेवरी , जनहितैषी, सार्वजनकि पुस्तकालय डांड़ै, सेवाश्रम पुस्तकालय के नाम पर दर्ज है। बहरहाल इन तमाम पुस्तकालयों का समय रहते जीर्णोद्धार नहीं हुआ तो सभी इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह जायेंगे।
क्या कहते हैं पदाधिकारी
जिला शिक्षा पदाधिकारी एजाज अहमद का कहना है कि जिले के पुस्तकालयों के संरक्षण की दिशा में अभी सरकार द्वारा कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं है। यदि कोई आदेश मिलता है तो भविष्य में इन्हे व्यवस्थित किया जा सकता है।