Google Tag Manager

Search Library Soup

Loading

Friday, October 20, 2017

LU: बीए में अब लाइब्रेरी साइंस का ऑप्शन

LU: बीए में अब लाइब्रेरी साइंस का ऑप्शन

लखनऊ
लखनऊ विश्वविद्यालय में अगले सत्र से बीए में लाइब्रेरी इंफॉर्मेशन साइंस का विषय वैकल्पिक रुप में पढ़ाने की तैयारी है। अब तक यूजी के बाद ही छात्र लाइब्रेरी साइंस पढ़ सकते हैं। एलयू की फैकल्टी बोर्ड की बैठक में इसे मंजूरी मिल गई है।

एलयू की लाइब्रेरी साइंस की हेड डॉ. बबिता जायसवाल ने बताया कि एलयू के साथ ही इसे कॉलेजों में भी शुरू किया जाएगा। तीन कॉलेजों में बीएलआईएससी का कोर्स चल रहा है। इसमें आईटी कॉलेज, ज्ञानोदय कॉलेज और आशा स्मृति कॉलेज शामिल हैं। ये कॉलेज बीए में सीधे इस विषय को लागू कर सकेंगे। इसके अलावा अन्य जो भी कॉलेज बीए में इस विषय को शुरू करना चाहेगा, उसे बीएलआईएससी का विभाग अपने यहां स्थापित करना होगा, जिसके बाद एलयू प्रशासन की ओर से उसे मंजूरी दे दी जाएगी।

12वीं में चल रही है पढ़ाई
डॉ. जायसवाल ने बताया कि सीबीएसई ने इसे 12वीं में वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल कर लिया है। वहीं कई स्कूलों में यह पढ़ाया भी जा रहा है। ऐसे में 12वीं के बाद अगर कोई छात्र इस कोर्स को करना चाहता है तो उसके पास कोई विकल्प नहीं है। ऐसे में छात्र को पहले स्नातक किसी अन्य विषय से करना पड़ता है। इसके बाद ही वह बीएलआईएससी में प्रवेश ले पाता है। इस गैप को भरने के लिए यूजी में इसे शुरू करने का निर्णय लिया गया है, जिससे 12वीं के बाद छात्रों को लाइब्रेरी साइंस कोर्स छोड़ना न पड़े।

सिलेबस तैयार है
इसका सिलेबस भी एलयू की ओर से तैयार कर लिया गया है, जिसकी मंजूरी भी मिल गई है। डॉ. जायसवाल ने बताया कि उन्होंने बारहवीं का सिलेबस और बीएलआईएससी के सिलेबस के अध्ययन के बाद इसे तैयार किया है। इसमें लाइब्रेरी साइंस में प्रयोग हो रही कई नई तकनीकों को भी शामिल किया गया है।

डिजिटल लाइब्रेरी भी है कोर्स का हिस्सा
डॉ. जायसवाल ने बताया कि आज डिजिटल लाइब्रेरी का जमाना है लोग ई-बुक्स पढ़ रहे हैं। ऐसे में यह भी कोर्स का ही हिस्सा है। एलयू में लाइब्रेरी साइंस के रिसर्च स्कॉलर जुनैद राईनी ने बताया कि आजकल शैक्षणिक संस्थानों के अलावा सभी सरकारी और निजी विभागों में भी लाइब्रेरी और रेकॉर्ड रूम होते हैं। ऐसे में वहां भी लाइब्रेरी साइंस के प्रशिक्षितों की आवश्यकता है।

Wednesday, October 18, 2017

Library Science (14-Post) Apprentice opening at ONGC at various location


http://epaperbeta.timesofindia.com/Gallery.aspx?id=18_10_2017_022_003&type=A&eid=31808
http://epaperbeta.timesofindia.com/NasData/Publications/TheTimesOfIndia/Delhi/2017/10/18/Article/022/18_10_2017_022_003.jpg

Library Assistant Vacancy at Tezpur University, Tezpur, Assam

Vacancy of Librarian in S K Khanna Girls Degree College, Allahabad

Friday, October 13, 2017

Sisodia opens library, reads to kids

Sisodia opens library, reads to kids
New Delhi:
TIMES NEWS NETWORK


Deputy CM Manish Sisodia on Thursday inaugurated a library for primary classes at a government school in Moti Bagh. It was among 100 such libraries built all across the city, as Sisodia put it, “Diwali gift for children“.The library , built in collaboration with Room to Read, is a bid to develop reading habits among government school students. Sisodia also talked about some books conveying wrong impressions--such as men wearing suits are gentlemen, or beautiful people are more virtuous--and spoke about the need to hold workshops and fix such imagery .
Sisodia also read out from a book and asked the children to read books out to their parents too. “When you go home, you should read out stories to your parents who are tired by the day's end due to working hard,“ he said. The library walls have been done up with cartoons and special shelves to attract children.According to Sourav Banerjee, country director of Room to Read, this template has been used for all the other libraries. “We had signed an MoU with Delhi government where it was decided we will build 450 libraries for primary schools, and manage them for three years,“ he said.