सुल्तानपुर, विधायक अनूप संडा व रामचंद्र चौधरी ने मजरूह सुल्तानपुरी की याद में पुस्तकालय बनवाने में हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। विधायकद्वय ने कहा कि मजरूह की शायरी में आम लोगों का दर्द झलकता है। मौजूदा सरकार भी आम लोगों की है।
विधायकद्वय मजरूह सुल्तानपुरी एकेडमी के संयोजन में आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने मौजूद लोगों से भेदरहित विकास कराने का वायदा किया। जिला पंचायत सभागार में अब्दुल कदीर जाहिल सुल्तानपुरी की अध्यक्ष में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता साहित्यकार कमलनयन पांडेय ने मजरूह उद्यान के बदहाली पर चिंता जताई और उनकी स्मृति में पुस्तकालय स्थापना का प्रस्ताव रखा। जिसे पूरा कराने का आश्वासन विधायकों ने दिया। कवि डॉ.डीएम मिश्र ने 'बजर बजता है तो उसको सुनाई कुछ नहीं देता उसे फिर लालबत्ती में दिखाई कुछ नहीं देता' अंदाज में अपनी बात रखी। सचिव हाशिम अब्दुल्ला, अधिवक्ता रविशंकर, संयोजक डॉ.मन्नान सुल्तानपुरी, हबीब अजमली, इकबाल भारती, आनंद प्रकाश कुंवर जी, डॉ.राधेश्याम सिंह, इंजीनियर मो.अहमद, ऊषा श्रीवास्तव ने भी अपनी साहित्यिक विधाओं के जरिए विचार व्यक्त किए।
Source: Dainik Jagran, Sun, 08 Apr 2012 09:48 PM (IST)
No comments:
Post a Comment
Librarianship is a noble profession and we feel proud to be among Librarian Community. Regular visit to Library Soup Blog (http://library-soup.blogspot.com/) is essential for easy and smooth functioning of Librarianship and for the better know how and understanding of the Profession. So, Keep Browsing Library Soup Blog !!!
Cheers !!!!!