Google Tag Manager

Search Library Soup

Loading

Monday, November 17, 2014

VACANCY OF 8 LIBRARIANS IN DEPARTMENT OF SCHEDULE CAST WELFARE, GOVT. OF M. P.

अनुसूचित जाति कल्याण विभाग

विज्ञापन
(संभाग स्तरीय आवासीय विद्यालयों में प्राचार्य/शिक्षकों
की प्रतिनियुक्ति से पद पूर्ति हेतु)
अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त 10 संभागीय मुख्यालयों में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने हेतु आवासीय विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं। इन आवासीय विद्यालयों में निम्न रिक्त पदों की पूर्ति आदिम जाति कल्याण विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग के समकक्ष अधिकारी/कर्मचारियों से भरी जानी है -
क्र.पद का नामवेतनमानरिक्त पदों
की संख्या
आवासीय विद्यालय का नाम जहाँ पद रिक्त हैं
1.प्राचार्य15600-39100+660010जबलपुर, सागर, भोपाल, ग्वालियर, इन्दौर,
उज्जैन, रीवा, शहडोल, मुरैना, होशंगाबाद
2.व्याख्याता (गणित)9300-34800+36005इन्दौर, रीवा, शहडोल, मुरैना, होशंगाबाद
3.व्याख्याता (जीवविज्ञान)9300-34800+36005भोपाल, ग्वालियर, शहडोल, मुरैना, होशंगाबाद
4.व्याख्याता (रसायन)9300-34800+36006जबलपुर, सागर, उज्जैन, शहडोल, मुरैना, होशंगाबाद
5.व्याख्याता (भौतिकी)9300-34800+36006सागर, इन्दौर, रीवा, शहडोल, मुरैना, होशंगाबाद
6.व्याख्याता (अंग्रेजी)9300-34800+36005जबलपुर, ग्वालियर, शहडोल, मुरैना, होशंगाबाद
7.व्याख्याता (हिन्दी)9300-34800+36005ग्वालियर, रीवा, शहडोल, मुरैना, होशंगाबाद
8.व्याख्याता (वाणिज्य)9300-34800+36006भोपाल, इन्दौर, उज्जैन, शहडोल, मुरैना, होशंगाबाद
9.व्याख्याता (कम्प्यूटर)9300-34800+360019जबलपुर, सागर, भोपाल, ग्वालियर, इन्दौर, उज्जैन, रीवा, शहडोल, मुरैना, होशंगाबाद (जबलपुर को छोड़कर शेष प्रत्येक विद्यालय
में 2 पद)
10.ग्रंथपाल9300-34800+36008जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर, इन्दौर, उज्जैन,
शहडोल, मुरैना, होशंगाबाद
11.उच्च श्रेणी शिक्षक
(विज्ञान)
9300-34800+32005भोपाल, ग्वालियर, शहडोल, मुरैना, होशंगाबाद
12.उच्च श्रेणी शिक्षक (गणित)9300-34800+32005जबलपुर, ग्वालियर, शहडोल, मुरैना,
होशंगाबाद
13.उच्च श्रेणी शिक्षक
(सा. अध्ययन)
9300-34800+32005जबलपुर, उज्जैन, शहडोल, मुरैना, होशंगाबाद
14.उच्च श्रेणी शिक्षक (हिन्दी/संस्कृत)9300-34800+32006जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, शहडोल, मुरैना,
होशंगाबाद
15.उच्च श्रेणी शिक्षक
(अंग्रेजी)
9300-34800+32003शहडोल, मुरैना, होशंगाबाद
16.छात्रावास अधीक्षक9300-34800+32008सागर, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा,
शहडोल, मुरैना, होशंगाबाद
17.छात्रावास अधीक्षका9300-34800+32007सागर, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, शहडोल,
मुरैना, होशंगाबाद
18.प्रयोगशाला सहायक (भौतिकी)9300-34800+32006जबलपुर, ग्वालियर, इन्दौर, शहडोल, मुरैना,
होशंगाबाद
19.प्रयोगशाला सहायक (रसायन)9300-34800+32006जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, शहडोल, मुरैना,
होशंगाबाद
20.प्रयोगशाला सहायक (जीव विज्ञान)9300-34800+32005जबलपुर, ग्वालियर, शहडोल, मुरैना, होशंगाबाद
21.पी.टी.आई.9300-34800+32009जबलपुर, सागर, भोपाल, ग्वालियर, इन्दौर,
उज्जैन, शहडोल, मुरैना, होशंगाबाद
22.सहायक शिक्षक विज्ञान5200-20200+24006सागर, ग्वालियर, उज्जैन, शहडोल, मुरैना,
होशंगाबाद
उपरोक्त विद्यालयों में रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति पर शिक्षकों की पदस्थापना की जायेगी। जिनके विरुद्ध कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रचलित न हो ऐसे इच्छुक शिक्षक ही निम्न प्रारूप में अपना आवेदन-पत्र कार्यालय आयुक्त, अनुसूचित जाति विकास, राजीव गाँधी भवन, 35 - श्यामला हिल्स, भोपाल में दिनांक22.11.2014 तक प्रस्तुत करें।
टीप :
  • स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के नियमित शिक्षक ही आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • ऐसे शिक्षक ही प्रतिनियुक्ति पर लिये जायेगे जिनकी सेवा निवृत्ति हेतु कम से कम 5 वर्ष की अवधि शेष हो।
  • विद्यालय में पद प्रथम श्रेणी प्राचार्य का पद स्वीकृत है प्रथम श्रेणी प्राचार्य के अतिरिक्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य भी आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
  • आवासीय विद्यालयों में वर्तमान में पदस्थ प्राचार्य भी आवेदन कर सकते हैं।


आयुक्त 
अनुसूचित जाति विकास 
भोपाल (म.प्र.)

No comments:

Post a Comment

Librarianship is a noble profession and we feel proud to be among Librarian Community. Regular visit to Library Soup Blog (http://library-soup.blogspot.com/) is essential for easy and smooth functioning of Librarianship and for the better know how and understanding of the Profession. So, Keep Browsing Library Soup Blog !!!
Cheers !!!!!