Google Tag Manager

Search Library Soup

Loading

Tuesday, March 8, 2016

हाईटेक होती लाइब्रेरी में रोजगार की संभावनाएं (Source: Rashtriya Sahara, Dated: 08 March 2016)

तेजी के साथ हो रहे डिजिटलाइजेशन के दौर में लाइब्रेरियनों को अपनी भूमिका तलाशने की फिर से जरूरत है जिससे उनकी अहमियत बनी रहे। लेकिन वास्तव में देखा जाए तो लाइब्रेरियनों के काम में कोई बहुत अधिक बदलाव नहीं हुआ बल्कि उनका काम तो और आसान हो गया है और भारी-भारी भरकम किताबों वाली लाइब्रेरी की जहमत खत्म होकर उनके हाथ में आ गई है टेक्नोलॉजी जहां बस एक क्लिक करते ही जरूरत की किताब हाजिर। इंटरनेट की चुनौतियों का सामना करने के लिए अब लाइब्रेरियां महज ज्ञान का भंडार बनकर नहीं रह गई हैं।
बल्कि लाइब्रेरियां अपनी सेवाएं पुनव्र्यवस्थित करने के लिएकई तरह की तकनीकी सहायता भी ले रही है, ताकि पाठक जहां और जब चाहें सूचना तथा ज्ञान प्राप्त कर सकें। इस दौर में लाइब्रेरियों को एक बड़े अपडेट की जरूरत है।चुनौतियों से निपटना सीएमजे यूनिवर्सिटी, मेघालय के चांसलर डॉक्टर चंद्रमोहन झा के मुताबिक सूचना प्रौद्योगिकी की नई दुनिया में लाइब्रेरियंस अब इंफॉम्रेशन मैनेजर्स अर्थात सूचना प्रबंधक बन गए हैं। लाइब्रेरियन पाठकों को जानकारियां खोजने तथा उसका प्रभावी ढंग से उपयोग करने में सहायता प्रदान करते हैं। लाइब्रेरियन का काम सूचनाओं को प्राप्त करना, उन्हें व्यवस्थित करना तथा बांटना है। लाइब्रेरी के वित्तीय प्रचालनों की योजना तथा कोऑर्डिनेशन जैसे दूसरे कार्य भी शामिल हैं। लाइब्रेरियनों की नई भूमिका टेक्नोलॉजी के आने से लाइब्रेरियन्स का काम काफी हाइटेक हो गया है। साथ ही ट्रेडिशनल लाइब्रेरियन की तुलना में आज उनका कार्य नई इंफॉम्रेशन और नॉलेज हासिल करना, आदेश जारी करना तथा बजट सीमा के अनुसार किताबों और दूसरी सामग्रियों की खरीद फरोख्त उनके काम का हिस्सा है। सूचनाओं को व्यवस्थित करने में उनका वर्गीकरण, कैटलॉगिंग, अभिलेखन तथा पुस्तकों का इस तरह रख रखाव करना है कि वह पाठकों और उपयोगकर्ताओं को आसानी से हासिल हो सके। किसी भी लाइब्रेरियन की सार्वधिक महत्वपूर्ण भूमिका सूचनाओं का प्रसारण करना है। वह सवालों के जवाब देकर, पुस्तकें जारी कर, उन्हें पुन: प्राप्त कर सूचनाओं का आदान प्रदान करता है। साथ ही लाइब्रेरी के उपयोग को बढ़ाने वाली गतिविधियां भी आयोजित करता है। कोर्स एवं योग्यताअधिकतर विविद्यालयों द्वारा लाइब्रेरी साइंस के पाठ्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इन पाठ्यक्रमों में प्रमुख हैं- मास्टर इन लाइब्रेरी एंड इंफाम्रेशन साइंस और बैचलर इन लाइब्रेरी एंड इंफॉम्रेशन साइंस। इनके अलावा विभिन्न संस्थानों द्वारा डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी करवाए जाते हैं। मास्टर इन लाइब्रेरी एंड इंफॉम्रेशन साइंस एक वर्षीय कोर्स है और इसमें प्रवेश के इच्छुक व्यक्तियों का ग्रेजुएट होना जरूरी है। बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस भी एक वर्ष का कोर्स है, जिसके लिए योग्यता किसी भी विषय में स्नातक है। इसके अलावा कई विविद्यालयों में एमफिल एवं पीएचडी भी कराए जा रहे हैं। कोर्स के दौरान क्या पढ़ाया जाता हैइन कोर्स में छात्रों को पुस्तकालयों की व्यावहारिक जानकारी दी जाती है। साथ ही पुस्तकालयों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं तथा जरूरतों का भी अध्ययन कराया जाता है। कोर्स के तहत जिन प्रमुख विषयों की शिक्षा दी जाती है, वे हैं- क्लासिफिकेशन योरी एवं प्रैक्टिस, लाइब्रेरी मैनेजमेंट, कैटलॉग, टेक्निकल राइटिंग, इंफॉम्रेटिक्स, साइंटोमेटिक्स इत्यादि। इसके अलावा पुराने दस्तावेजों का रख रखाव और उनका वर्गीकरण भी सिखाया जाता है, जो किसी भी लाइब्रेरी का खास पहलू होता है। कहां-कहां है अवसर लाइब्रेरी साइंस में प्रशिक्षित छात्रों के लिए अवसरों की कोई कमी नहीं है। सरकार तथा निजी संस्थाओं द्वारा बड़े पैमाने पर पुस्तकालयों का निर्माण किया जाता है। इतना ही नहीं जिस तरह से तमाम सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में निजी लाइब्रेरी रखने का दौर शुरू हुआ है, उससे इस क्षेत्र के विशेषज्ञों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ गए हैं। शिक्षण संस्थानों, मीडिया संस्थानों, प्रकाशन संस्थानों में तो अपनी लाइब्रेरी होती ही है, जहां इन विशेषज्ञों की नियुक्ति लाइब्रेरियन, सहायक लाइब्रेरियन, टेक्निकल असिस्टेंट आदि पदों पर की जाती है। द आमिर

http://www.rashtriyasahara.com/newsview.aspx?eddate=3/8/2016%2012:00:00%20AM&pageno=17&edition=9&prntid=118229&bxid=107459824&pgno=17
http://www.rashtriyasahara.com/epaperimages/08032016/08032016-md-hr-17/d107459824.jpg

No comments:

Post a Comment

Librarianship is a noble profession and we feel proud to be among Librarian Community. Regular visit to Library Soup Blog (http://library-soup.blogspot.com/) is essential for easy and smooth functioning of Librarianship and for the better know how and understanding of the Profession. So, Keep Browsing Library Soup Blog !!!
Cheers !!!!!