-----------------------------------------------------------------------------------------------------
डीयू के कॉलेजों में लाइब्रेरी में भरी किताबें, जारी करने वाला कोई नहीं
20 से ज्यादा कॉलेज ऐसे, जहां लाइब्रेरी में लाइब्रेरियन के पद खाली
|
भास्कर न्यूज | नईदिल्ली
|
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के 20 से ज्यादा कॉलेज ऐसे हैं, जहां लाइब्रेरी में किताबें तो भरी पड़ी हैं, लेकिन उन्हें जारी करने वाला नहीं है। लाइब्रेरियन के पद खाली हैं, सहायक पद पर भी लोग लगातार सेवानिवृत्त हो रहे हैं। डीयू एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉ. हंसराज सुमन ने डीयू कुलपति प्रो. योगेश त्यागी से कॉलेजों की लाइब्रेरी में रिक्त पदों को स्थायी रूप से भरने की मांग की है। डॉ. सुमन का कहना है कि फिलहाल लाइब्रेरी में अस्थायी कर्मचारियों को रखा जा रहा है। इन दो दर्जन कॉलेजों में अधिकांश कॉलेज दिल्ली सरकार के हैं। डीयू के प्रतिष्ठित कॉलेजों में शुमार श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, हंसराज कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, जीसस एंड मेरी कॉलेज, लेडी इर्विन कॉलेज, पीजीडीएवी कॉलेज सांध्य, आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज लंबे समय से बिना लाइब्रेरियन के चल रहे हैं। डॉ. सुमन ने केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री स्मृति ईरानी, यूजीसी चेयरमैन प्रो. वेदप्रकाश सहित डीयू वीसी को पत्र लिखा है। दिल्ली सरकार के कॉलेज जहां नहीं है लाइब्रेरियन डॉ.सुमन बताते हैं कि श्री अरबिंदो कॉलेज, श्री अरबिंदो कॉलेज सांध्य, भीमराव अंबेडकर कॉलेज, आचार्य नरेन्द्र देव कॉलेज, भारती कॉलेज, विवेकानंद कॉलेज, मोती लाल नेहरू कॉलेज सांध्य, दिल्ली कॉलेज आॅफ आर्ट्स एंड कॉमर्स यह सभी कॉलेज दिल्ली सरकार के हैं, जहां लंबे समय से लाइब्रेरियन के पद खाली हैं। |
http://digitalimages.bhaskar.com/cph/epaperimages/12062016/jld-b3658670-large.jpg
Thanks for this article, It is nice article.
ReplyDeleteOswal Books Online