Google Tag Manager

Search Library Soup

Loading
Showing posts with label Pay Package. Show all posts
Showing posts with label Pay Package. Show all posts

Thursday, June 14, 2012

राशि विसंगति को ले अनशन पर बैठी पुस्तकालय सहायक


राशि विसंगति को ले अनशन पर बैठी पुस्तकालय सहायक
भभुआ, कैमूर,
मंगलवार को शहीद संजय महाविद्यालय इंटर की पुस्तकालय सहायक शशिलता वेतन विसंगति को दूर करने को प्राचार्य कक्ष के सामने अनशन पर बैठी।
अनशन पर बैठी शशिलता ने बताया कि प्रधानाचार्य अपने चहेते शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को अनुदान राशि में से अधिकतम राशि दिलवायी है। मुझे कम राशि निर्धारित करायी गयी है। इस विसंगति को दूर करने के लिए मैने महाविद्यालय के सचिव सह अनुमंडल पदाधिकारी तथा अध्यक्ष सह जिलाधिकारी कैमूर से बार-बार आग्रह किया कि मेरे वेतन की विसंगति व अनुदान की राशि वितरण मे हुई विसंगति को दूर किया जाये लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। लाचार होकर मैने उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया है। उन्होंने कहा कि वेतन वृद्धि का मामला उच्च न्यायालय में लंबित है लेकिन शासी निकाय द्वारा मेरी गत वर्ष की भांति मिलने वाली अनुदान राशि भी इस वर्ष रोक दी है। तथा सभी कर्मचारियों के मासिक वेतन वृद्धि दो-दो बार की गयी है। उन्होंने कहा पूर्व की भांति मिलने वाली अनुदान की राशि पाने के लिए सभी कर्मचारियों की तरह अपनी वेतन वृद्धि के लिए तथा विसंगति दूर करने के लिए अनशन शुरू किया है यह कर्मिक अनशन 12-12 घंटे का होगा जो मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा।
अनशन में शालनी सिंह, घनश्याम सिंह, राकेश कुमार सिंह, शशि कुमार , दिनेश कुमार गुप्ता, भानू कुमार गुप्ता शामिल थे।