Google Tag Manager

Search Library Soup

Loading
Showing posts with label College Libraries. Show all posts
Showing posts with label College Libraries. Show all posts

Thursday, November 22, 2012

VACANCY OF ASSISTANT LIBRARIAN AT PES INSTITUTIONS, BANGALORE

POST-  COLLEGE LIBRARIAN

INSTITUTE- PES INSTITUTIONS
ADDRESS- PES INSTITUTE OF TECHNOLOGY- SOUTH CAMPUS 
HOSURE ROAD, BANGALORE, 560100
Website: www.pes.edu
Email: careers@pes.edu
HOW TO APPLY: 
INTERESTED CANDIDATES MAY EMAIL THEIR RESUME TO  careers@pes.edu, SUBJECT MENTIONING THE JOB TITLE AND DEPARTMENT YOU ARE APPLYING.

For other details, please Read the following Advt or Refer to Advt. published in Times of India (Bangalore Ed.) on 21st December 2012 on Page No. 31


Thursday, August 30, 2012

Librarian at VIT (Vellore Institute of Technology) in Chennai


Job Description
  • Library Administration.
  • Books selection and order.
  • Indent scrutinizing and indent passing.
  • Receipt of documents and invoice processing.
  • Order follow-up and Bill passing.
  • Inventory maintenance.
  • Other responsibilities given by Librarian.
Salary: Compensation based on experience, qualification
Industry: Education, Teaching, Training
Functional Area: Others
Role Category: Other
Role: Other
Keyskills: Library, Librarian
Desired Candidate Profile
Education:

  • Educational Qualification:- MLIS / Ph. D in library science [Regular].
  • Experience Minimum:-    Minimum 5 years of experience.
  • Experience Desirable:-   Experience in a College / University setup.

Please Note:-

Please forward your resume mentioning the Ref Code in the subject line to chennai.hr@vit.ac.in.
Company Profile
VIT (Vellore Institute of Technology) 
It has been the constant aim of VIT University to incorporate features of excellence in its campus. Every effort is made to improve the existing best practices in these fields. The Management and staff at VIT take great care to ensure that the Institute serves as an exemplary role model for other educational institutions across the country.

VIT has not only accommodated these features of excellence, but it has also added value to them by matching them with the expectations of the resident student community and the staff. VIT's position of excellence among educational institutions in India is primarily because of these unique features.

Contact Details
Recruiter Name:
Mr. V. Kandaswamy Sharma
Contact Company:
VIT (Vellore Institute of Technology)
Email Address:
Reference Id:
CHN-LIB

Thursday, August 23, 2012

Librarian for Management College Lucknow Urgent Walk_in


Job Description
The candidate will look after library operation of college
Salary: INR 1,25,000 - 1,75,000 P.A. best in Industry
Industry:Education, Teaching, Training
Functional Area:Teaching, Education, Training, Counselling
Role:Librarian
Desired Candidate Profile
Education: (UG - B.Sc - Any Specialization, Other Specialization, Diploma - Any Specialization) AND (PG - PG Diploma - Any Specialization)
Experience: 2 to 6 yrs. 
candidate must be Post graduate in Library Science with2-3year experience or Graduate in Library science will be considered for AssistantLibrarian
Company Profile
Naukri Solutions: Company is in educational sector in Lucknow
Contact Details
Recruiter Name:
Dharmendra Rajan
Address:
301, Sahara Shopping Centre Faizabad Road Indira Nagar LUCKNOW,Uttar Pradesh,India 226016
Telephone:
522-3052307

Wednesday, August 22, 2012

Assistant Librarian at We School Mumbai


Prin. L. N. Welingkar Institute of Management Development and Research, (We School) Mumbai invites applications from the deserving candidates for the post of Assistant Librarian for its Learning and Resource Centre in Mumbai.

Eligibility: M.L.I.Sc with minimum two years work experience in a good academic  library. 
The applicants should be good in IT skills and possess good proficiency in English.
The primary responsibilities of the post are:
  • Collection Development
  • Print, Online and Audio Visual Material
  • Provide reference and  information service  to faculty members and students
  • Support Library Management system  covering Circulation, Acquisition, OPAC, Reports and CD Server 
  • Maintain and  up-to-date the LRC portal 
  • Conducting and organizing  Orientation / Training  Sessions and Events for faculty and students
  • Manage the library services  at the Mumbai campus.
  • Other responsibilities may be added as and when required by the Librarian during the course of the year.

The interested candidates can send their CVs along with a passport size photograph tohrd@welingkar.org. or by courier to the following address before 8th September 2012 by clearly mentioning ?Application for the post of ASSISTANT LIBRARIAN? in the subject line of e-mail.

H R Department,
Prin. L.N. Welingkar Institute of Management Development & Research
L. Napoo Road, Matunga (Central),
Mumbai- 400 019

Thursday, June 14, 2012

राशि विसंगति को ले अनशन पर बैठी पुस्तकालय सहायक


राशि विसंगति को ले अनशन पर बैठी पुस्तकालय सहायक
भभुआ, कैमूर,
मंगलवार को शहीद संजय महाविद्यालय इंटर की पुस्तकालय सहायक शशिलता वेतन विसंगति को दूर करने को प्राचार्य कक्ष के सामने अनशन पर बैठी।
अनशन पर बैठी शशिलता ने बताया कि प्रधानाचार्य अपने चहेते शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को अनुदान राशि में से अधिकतम राशि दिलवायी है। मुझे कम राशि निर्धारित करायी गयी है। इस विसंगति को दूर करने के लिए मैने महाविद्यालय के सचिव सह अनुमंडल पदाधिकारी तथा अध्यक्ष सह जिलाधिकारी कैमूर से बार-बार आग्रह किया कि मेरे वेतन की विसंगति व अनुदान की राशि वितरण मे हुई विसंगति को दूर किया जाये लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। लाचार होकर मैने उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया है। उन्होंने कहा कि वेतन वृद्धि का मामला उच्च न्यायालय में लंबित है लेकिन शासी निकाय द्वारा मेरी गत वर्ष की भांति मिलने वाली अनुदान राशि भी इस वर्ष रोक दी है। तथा सभी कर्मचारियों के मासिक वेतन वृद्धि दो-दो बार की गयी है। उन्होंने कहा पूर्व की भांति मिलने वाली अनुदान की राशि पाने के लिए सभी कर्मचारियों की तरह अपनी वेतन वृद्धि के लिए तथा विसंगति दूर करने के लिए अनशन शुरू किया है यह कर्मिक अनशन 12-12 घंटे का होगा जो मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा।
अनशन में शालनी सिंह, घनश्याम सिंह, राकेश कुमार सिंह, शशि कुमार , दिनेश कुमार गुप्ता, भानू कुमार गुप्ता शामिल थे।

Monday, May 28, 2012

पुस्तकालय व प्रयोगशाला की भूमिका अहम


पिथौरागढ़, जागरण कार्यालय : जिला शिक्षाधिकारी मुकुल सती ने विद्यालयों में शैक्षिक स्तर सुधारने के लिए पुस्तकालयों और विज्ञान प्रयोगशालाओंका अधिकाधिक उपयोग करने पर जोर दिया है। वह रविवार को प्रधानाचार्यो के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर बोल रहे थे।
विकास खंड मूनाकोट में आयोजित प्रशिक्षण में प्रधानाचार्यो को शैक्षिक नियोजन, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान का परिचय, विद्यालय विकास योजना, सतत एवं व्यापक मूल्यांकन, विज्ञान एवं गणित प्रयोगशाला, पुस्तकालय स्थापना आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। विषयों पर समूहवार चर्चाएं कराई गई और शैक्षिक स्तर सुधारने के लिए नवाचार की आवश्यकता पर बल दिया गया।
समापन अवसर पर जिला शिक्षाधिकारी सती ने प्रधानाचार्यो से कहा वह विद्यालयों में शैक्षिक स्तर को सुधारने के लिए पुस्तकालयों की स्थापना एवं विज्ञान प्रयोगशालाओं का अधिकाधिक उपयोग करने पर जोर दिया। उन्होंने प्रधानाचार्यो को बालनिधि एवं छात्रवृत्तियों से संबंधित जानकारी दी। प्रशिक्षण में प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी जेसी पंत ने सूचना अधिकार अधिनियम की जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण में विकास खंड विण के 22 तथा मूनाकोट के 23 प्रधानाचार्यो ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में कुल 20 सत्र आयोजित किए गए। सत्रों का संचालन संदर्भदाता प्रकाश चन्द्र पंत और राजेन्द्र सिंह बड़वाल ने किया। समापन अवसर पर खंड विकास अधिकारी एचआर कोहली, डा.हरीश बोहरा, डा.सीएस जोशी, बसंती मर्तोलिया, टीसी भट्ट सहित तमाम लोग मौजूद थे। संचालन ब्लाक समन्वयक हरीश पांडेय ने किया।

Thursday, May 24, 2012

पुस्तकालय के लिए विधान पार्षद देंगे 15 लाख


गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : नगर के उर्दू महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं के बीच पोशाक के लिए एक-एक हजार की राशि का वितरण किया गया। इस दौरान विधान पार्षद सुनील सिंह ने कालेज के पुस्तकालय निर्माण के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा की।
इसके पूर्व बुधवार को विधान निधि से निर्मित विद्यालय भवन का उद्घाटन करते हुए सुनील सिंह ने कहा कि अच्छे शैक्षणिक माहौल से ही छात्रों का समुचित विकास संभव है। उन्होंने कहा कि विद्यालय व कालेजों के विकास के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। इस मौके पर विद्यालय के पुस्तकालय निर्माण के लिए भी उन्होंने 15 लाख रुपये देने की घोषणा करते हुए कहा कि पुस्तकालय बनने से छात्र-छात्राओं की कई समस्याओं का स्थायी समाधान होगा। छात्रा रिफत जक्की ने स्वागत गीत 'मेरी उम्मीदों के दामन में, जरा भर धूल भी रख दें तो नियामत होगी', से विधान पार्षद का स्वागत किया। इस मौके पर प्राचार्य जुल्फेकार अली, रजी अहमद फैजी, मोहम्मद मुस्तफा, दीनानाथ प्रसाद तिवारी, अजहर इमाम खां तथा मतीउर रहमान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।