इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि फाफामऊ के शैक्षणिक परिसर में निर्मित होने वाले केंद्रीय पुस्तकालय भवन का शिलान्यास शुक्रवार को कुलपति प्रो. एके बख्शी ने किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन हुआ और कुलपति ने नींव का पहला पत्थर रखा। इस दो मंजिला पुस्तकालय भवन का निर्माण दूरस्थ शिक्षा परिषद, नई दिल्ली की ओर से मिले अनुदान से कराया जा रहा है जबकि कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम, कौशांबी इकाई, इलाहाबाद है। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. एके सिंह, पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. टीएन दुबे, प्रो. एसपी गुप्ता, डॉ. एमएन सिंह, डॉ. पीपी दुबे, डॉ. ओमजी गुप्ता और विवि के शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
---------------
परामर्श कक्षाएं प्रारंभ
इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि फाफामऊ के शैक्षणिक परिसर में पुस्तकालय और सूचना विज्ञान कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलआइएस और एमएलआइएस की परामर्श कक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं।
No comments:
Post a Comment
Librarianship is a noble profession and we feel proud to be among Librarian Community. Regular visit to Library Soup Blog (http://library-soup.blogspot.com/) is essential for easy and smooth functioning of Librarianship and for the better know how and understanding of the Profession. So, Keep Browsing Library Soup Blog !!!
Cheers !!!!!