Google Tag Manager

Search Library Soup

Loading
Showing posts with label Library Development. Show all posts
Showing posts with label Library Development. Show all posts

Friday, April 18, 2014

Announcement of MANLIBNET-LDP-2014

Dear All,

We are pleased to bring to your kind notice that MANLIBNET’s *Librarian
Development Programme (LDP) on "Open Access: Application in the
Libraries"* will
be held during *June 13-14, 2014* at *IMCC*, *Pune, Maharashtra*. We
believe, your strong presence and participation in the workshop will add value to both the workshop as well as the MANLIBNET.

We are, herewith, attaching the *LDP Brochure and registration form* for
your kind notice and information please. We request you to kindly
circulate it among your professional colleagues and research scholars and to different LIS forums.

We count on your support for a successful LDP.

With regards,
--
Thanks & Regards,

Dr. Meeta Rathod
National Co-ordinator, MANLIBNET-LDP,
Librarian,
BRCM College of Business Administration,
Lal Bunglow,
Surat-395007.
Co. No. 09725039802.
MANLIBNET - LDP -2014.pdf

Thursday, September 20, 2012

In partnership with the Bill & Melinda Gates Foundation, Beyond Access invites you to Local Alternatives for Global Development: Rediscovering Libraries on October 3, 2012 in Washington, DC.


Invite: Local Alternatives for Global Development: Rediscovering Libraries



Beyond Access
With the rapid expansion of new technologies and emerging perspectives on what works, the global development community is looking for new thinking on solving development challenges.  Join the conversation with a community of development professionals who are interested in a fresh perspective on information and development.

We can’t promise ready-made answers for achieving development goals. But we can promise thoughtful discussion in a non-traditional format about local approaches and innovative alternatives – all in a PowerPoint-free, coffee-charged setting that challenges the convention of typical DC conferences. The event features:
 USAID Administrator Dr. Rajiv Shah joining 33rd President of Chile Ricardo Lagos for a candid armchair discussion on Development in the 21st Century: Information, Technology and Local Institutions
• An afternoon armchair discussion on The Future of Information and Development, including:
Esther Dyson, chairwoman of EDventure Holdings and leading technology entrepreneur
Jon Gosier, co-founder MetaLayer, TED Senior Fellow Alum, and one of CNN's top African tech voices
Suneet Singh Tuli, founder, Datawind
Moderated by Deborah Jacobs, Global Libraries Director at the Bill & Melinda Gates Foundation
 First-hand government perspectives on finding the resources and strategies that match public development priorities, featuring officials from Colombia, Peru, Kyrgyzstan, Bhutan and Kenya moderated by Melanie Walker, Deputy Director fo Special Initiatives at the Bill & Melinda Gates Foundation and World Economic Forum Young Global Leader.
• Development coffee lounges led by subject experts on how new technology and information models impact:
Civic participation
Non-formal education
Gender and ICT
Youth engagement
Open government
Economic opportunity
Health information
Access to technology
Agricultural information
Innovation spaces
  1. • A dynamic Innovation Fair showcasing the work of communities partnering with libraries on development efforts, with delegations from government, NGOs and public libraries from Latin America, Africa, Asia and Europe.
Hosted by Beyond Access, this one-day event at Arena Stage aims to explore the “how” of information access, and its connection to development across the spectrum rooted in local priorities and partnerships. The event brings public libraries into discussions of development for the first time.
WHO SHOULD ATTEND:
• International NGOs looking for new ways to tap into local resources
• Development professionals and donors looking to leverage existing infrastructure and  resources
• ICT4D professionals looking for outlets to address international challenges

For more information about the event and to register, please visit beyondaccess.net/conference2012. For the latest on confirmed speakers and attendees, join the conversation on Facebook and Twitter.

Saturday, September 8, 2012

Andhra Pradesh CM's unkept promises regarding libraries


HYDERABAD: Grandly announcing that he wanted to dispel the impression among people of the Old City that they were in any way less than those from other parts of town, chief minister N Kiran Kumar Reddy went on a foundation stone laying spree in June last year. Calling himself a 'Hyderabadi' he laid foundation stones for at least four projects, all of which have failed to take off.
The construction of an e-library in Barkas at an estimated cost of Rs 50 lakh during the Rachabanda programme is one such project which failed to fructify. GHMC officials said the existing structure which houses the library is in a deplorable condition and needs to be razed to make way for a new building which would house the conventional library and the e-library. But the AP Granthalaya Samastha (APGS) which manages the existing library is opposing this proposal tooth and nail.
Sources from the GHMC and APGS said that the contention of the latter is that the land was registered in the name of the library and therefore, the GHMC cannot take up any construction on the land. It was reported in these columns in April this year that it was decided that APGS would take up construction and management of the library. However, as the dispute between the two bodies remained unresolved, GHMC decided to take up the construction on a separate land and is now eyeing other land parcels in the area for the e-library. Ayesha Rubina, GHMC co-option member, said, "All attempts to reach an amicable solution with the APGS have failed. Though a formal proposal is yet to be made, we have identified around 350 square yards of land near the community hall in Barkas." However, sources noted that with local politicians and other departments unofficially vying for possession of the new land parcel, alienation was a tough task.
The National Academy of Construction's (NAC) Advanced Skills Training Institute in Naseeb Nagar too was on the cards but incessant delays have left the project in limbo with not a single brick being laid. Training is being conducted in Owaisi School of Excellence in Jamal Colony. NAC officials said that more than two months have passed since files were handed over to the R&B department.
Kondal Rao, assistant director, NAC said, "All plans, drawings and technical sanctions are with R&B department. We are waiting for their response."
In need of respite from traffic woes due to haphazard parking of vehicles on roads, the residents of Khilwat and officials of Chowmahalla Palace had breathed a sigh of relief when the construction of a multi-level parking complex was announced. More than 15 months later, the situation is the same. Officials from the GHMC have been claiming for the past three months that soil testing for the project has been done 'only fifteen days ago'.
While an impressive sum of Rs 4.5 crore was announced for the renovation of the Government Nizamia Tibbi College, walls and domes are still cracking or collapsing frequently. Officials from the unani college said that poor response to tenders was causing the delay. "It took seven years for promotions to be granted. But the building cannot wait that long.
Everyday chips from the ceiling fall off and cases of wall collapse are not infrequent. The authorities must restore the building soon or else the lives of patients and staff are at risk," an official requesting anonymity said.

Monday, July 30, 2012

पुस्तक संस्कृति महोत्सव : चर्चा के केन्द्र में नालंदा और यहां पुस्तकालयों का इतिहास


वैचारिक प्रदूषण पर्यावरण के प्रदूषण से ज्यादा घातक
बिहारशरीफ, निज संवाददाता : रविन्द्रनाथ टैगोर के 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित पुस्तक संस्कृति महोत्सव में वक्ताओं ने कहा कि वैचारिक प्रदूषण पर्यावरण के प्रदूषण से अधिक घातक है। पुस्तकालय और समाज विषय पर विचार सत्र में बिहार पुस्तकालय के पुस्तकाध्यक्ष धु्रव सिंह, बनारस के युवा सन्यासी ओमाद अंक, शांति निकेतन के प्रो.सुभाष राय समेत प्रो.श्रीकांत सिंह, डा.के.नारायण, जयनंदन शर्मा एवं सुनील कुमार हिस्सा लिये। चर्चा के केन्द्र में नालंदा और यहां पुस्तकालयों का इतिहास रहा। कार्यक्रम में समाज में पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने यहां तक कहा कि प्राचीन नालंदा विवि के पुस्तकालय को जलाने वाले बख्तियार खिलजी को कहीं न कहीं हमारे पूर्वजों का सहयोग रहा होगा। यह वैचारिक दोष का नतीजा रहा होगा।
चर्चा निर्माणाधीन यूनिवर्सिटी आफ नालंदा पर भी हुई। इसके स्वरूप तथा वीसी की नियुक्ति जैसे विवादित मुद्दों पर भी चर्चा से परहेज नहीं किया गया। अंतरराष्ट्रीय रंग कर्मी अरविन्द गौड़ ने कहा कि नालंदा के लोगों को जागरूक होना होगा तभी यहां की ज्ञान भूमि पर समृद्ध पुस्तकालय परंपरा वापस लौटेगी। श्री गौड़ ने पुस्तकालय एवं पुस्तक संस्कृति की पुर्नस्थापना में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर न्यास परिषद की भूमिका की सराहना की। उन्होने कहा कि इसी का देन है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नेशनल मिशन आफ लाइब्रेरी का गठन किया। यह आजादी के बाद पुस्तकालयों की रक्षा के लिए उठायी गयी सबसे बड़ा कदम है। श्री गौड़ द्वारा निर्देशित तथा पदम भूषण सुश्री मल्लिका साराभाई द्वारा रूपांतरित नाटक अनसुनी का मंचन भी इस कार्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा।
स्थानीय टाउन हाल में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए न्यास के अध्यक्ष नीरज कुमार ने भी समाज तथा देश के विकास में पुस्तकों की महता पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का आयोजन भीमराव अम्बेदकर विचार के तत्वावधान में किया गया। परिषद के अध्यक्ष अमित कुमार पासवान, मिथिलेश सिंह, वीरेन्द्र प्रसाद, सुनील प्रसाद आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंच से घोषणा की गयी कि सरगणेश दत्त के गांव गोनावां-छतियाना में वहां के मुखिया के सहयोग से एक पुस्तकालय का निर्माण कराया जायेगा।

Monday, July 16, 2012

कॉफ़ी पीने के लिए पुस्तकालय में आइए

कॉफ़ी पीने के लिए पुस्तकालय में आइए
Photo: RIA Novosti


 मास्को नगर प्रशासन मास्को शहर में पुस्तकालयों के विकास के लिए एक ठोस कार्यक्रम तैयार कर रहा है। पिछले साल के आख़िर में यह बात सामने आई थी कि पाठकों ने अब पुस्तकालयों में आना कम कर दिया है, इसलिए अब पुस्तकालयों का रूप बदलकर उन्हें एक आधुनिक मल्टी-मीडिया सेंटर का रूप दे देना चाहिए।
इसके बाद, पिछले मई के महीने में मास्को की लाइब्रेरियों के प्रतिनिधियों ने लाइब्रेरी के विकास की अपनी-अपनी अवधारणा, अपनी-अपनी रूपरेखा नगर प्रशासन के पास भेजी। पुस्तकालयों के बदलाव के इस अभियान को नाम दिया गया -- पुस्तकालयों का पुनर्जन्म। पाठकों ने भी पुस्तकालयों के पुनर्जन्म के इस अभियान में बड़ी सक्रियता के साथ भागीदारी की। पता यह लगा कि लाइब्रेरियों के संचालकों और पाठकों ने लगभग एक-सी योजनाएँ प्रस्तुत कीं। उनका कहना है कि पुस्तकालयों या कुतुबख़ानों या लाइब्रेरियों को आज के ज़माने में सिर्फ़ किताबघर की भूमिका ही नहीं निभानी है, जहाँ क़िताबें ली और दी जाएँ, बल्कि उन्हें एक सांस्कृतिक केन्द्र का, एक विचार-विमर्श और बहस या चर्चा के केन्द्र का काम भी करना चाहिए। वहाँ रचनात्मक गतिविधियों को भी प्रोत्साहन दिया जाना जाना चाहिए। इसके अलावा पुस्तकालयों में आधुनिक तक्नोलौजी भी रखी जानी चाहिए।
मास्को के एक इंस्टीट्यूट के समाजशास्त्रियों ने इस सिलसिले में एक जन-सर्वेक्षण किया और लोगों से पूछा कि यदि लाइब्रेरियों में तमाम तरह के बदलाव कर दिए जाएँगे तो क्या वे फिर से लाइब्रेरी जाना शुरू कर देंगे। लेकिन पता लगा कि लोग इस तरह के बदलावों की बात सुनकर परेशान हो गए। आज मास्को में आम तौर पर स्कूली छात्र, अधेड़ और बूढ़ी औरतें तथा पुस्तक-प्रेमी ही पुस्तकालयों में जाते हैं। इनमें से ज़्यादातर लोगों का यह मानना है कि गम्भीर क़िताबों को पढ़ने के लिए ही लाइब्रेरी जाना चाहिए या फिर लाइब्रेरियों में काव्य-संध्याएँ आयोजित की जा सकती हैं और लेखकों-कवियों से भेंट-मुलाक़ातों का आयोजन किया जा सकता है। इसलिए वाई-फ़ाई जैसी नई सेवाओं को लोग पुस्तकालय जैसे मंदिर के लिए घातक मानते हैं।
वे मास्कोवासी, जो अक्सर लाइब्रेरी में नहीं जाते, उनका मानना है कि लाइब्रेरियों को सूचना-केन्द्र का काम भी करना चाहिए। उनके लिए यह ज़रूरी है कि वहाँ पुस्तकें ख़रीदी जा सकें, वहाँ कॉफ़ी पी जा सके, वहाँ कम्प्यूटर सेवाएँ तथा ऑन-लाईन सेवाएँ उपलब्ध हों और लाइब्रेरी में पुस्तकों की उपलब्धता के बारे में उन्हें घर-बैठे ही सारी जानकारी हो जाए। विशेषज्ञों का भी कहना है कि यदि ये सब सुविधाएँ रूस की राजधानी के पुस्तकालयों में जुटा दी जाएँगी तो 20-25 साल की उम्र के युवक-युवतियों को भी पुस्तकालयों की तरफ़ फिर से आकर्षित करना संभव हो जाएगा।
लेकिन जन-सर्वेक्षण में सामने आए विचारों को ध्यान में रखते हुए विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि पुस्तकालयों में ये अतिरिक्त सुविधाएँ जुटाते हुए बहुत सावधानी से काम लेना होगा। पुस्तकालयों में कॉफ़ी-हाउस, क़िताबों की दुकानें या विचार-विमर्श केन्द्र आदि सिर्फ़ प्रयोग के तौर पर शुरू किए जा सकते हैं। इसके अलावा मास्कोवासियों का यह भी कहना है कि पुस्तकालय की सदस्यता पूरी तरह से निशुल्क होनी चाहिए तथा वहाँ क़िताबें भी निशुल्क उपलब्ध होनी चाहिए।
मास्को में कुल 440 सरकारी पुस्तकालय हैं। क़रीब 27 लाख लोग नियमित रूप से इन पुस्तकालयों का इस्तेमाल करते हैं। मास्को में पहली सार्वजनिक लाइब्रेरी 17 वीं शताब्दी के मध्य में शुरू हुई थी। इसके बाद सभी लाइब्रेरियाँ विभिन्न सरकारी विभागों ने खोली, उन सभी के उद्देश्य अलग-अलग थे और उनमें क़िताबें भी अलग-अलग विषयों से सम्बन्धित हुआ करती थीं। लेकिन तभी से मास्को की पुस्तकालय-व्यवस्था लगातार विकास करती चली गई। वह लगातार जटिल होती चली गई। आज हालत यह है कि पूरे रूस में हज़ारों लाइब्रेरियाँ हैं। कोई बच्चों की लाइब्रेरी है तो कोई वैज्ञानिक लाइब्रेरी, कोई विदेशी साहित्य की लाइब्रेरी है तो कोई विदेशी भाषाओं में साहित्य की लाइब्रेरी। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इंटरनेट और कम्प्यूटर के इस युग में, ऑन लाइन क़िताबों के इस ज़माने में रूस में लाइब्रेरियाँ ज़िन्दा हैं और समय के साथ-साथ अपनी शक़्ल भी बदलती जा रही हैं।

Friday, June 15, 2012

वैधता तिथि के बाद पहुंचा 20 लाख का ड्राफ्ट


वैधता तिथि के बाद पहुंचा 20 लाख का ड्राफ्ट
बिहारशरीफ, निज संवाददाता : बाबुओं का चक्कर ऐसा चला कि पुस्तकालय विकास के लिए सरकार द्वारा आवंटित बीस लाख रुपये का ड्राफ्ट वैधता तिथि समाप्त होने के बाद पहुंचा। हिन्दी पुस्तकालय सोहसराय के सुदृढ़ीकरण के लिए 9 अक्टूबर 2011 को भारतीय स्टेट बैंक का डिमांड ड्राफ्ट जारी किया गया था। यह ड्राफ्ट पुस्तकालय के सचिव को 8 जून को प्राप्त हुआ। जबकि यह 6 महीने के लिए ही वैध था। अब पुस्तकालय के समक्ष नई परेशानी खड़ी हो गयी है। सचिव योगेन्द्र प्रसाद गुप्त ने ड्राफ्ट के नवीकरण के लिए पुस्तकालय अधीक्षक पटना को पत्र लिखा है।
सरकार के एक निर्णय के अनुसार राज्य के सात पुस्तकालयों को विशिष्ट पुस्तकालय का दर्जा दिया गया है जिसमें सोहसराय के श्री हिन्दी पुस्तकालय भी शामिल है। वित्तीय वर्ष 2011-12 में राज्य योजना के तहत इन चिह्नित पुस्तकालयों को सुदृढ़ीकरण के लिए प्रत्येक को बीस लाख रुपये आवंटित किये गये। हिन्दी पुस्तकालय सोहसराय को बैंक ड्राफ्ट संख्या 481951 के माध्यम से बीस लाख रुपये दिये गये। लेकिन ड्राफ्ट 8 महीने बाद पहुंचा जो फिलहाल कागज का एक टुकड़ा मात्र के बराबर है।
कौन-कौन पुस्तकालय विशिष्ट
राज्य पुस्तकालय पूर्णिया, राजकीय उर्दू पुस्तकालय पटना, श्रीमती राधिका सिन्हा इंस्टीच्यूट एवं सच्चिदानंद सिन्हा लाइब्रेरी पटना, जिला केन्द्रीय पुस्तकालय मुंगेर, हिन्दी पुस्तकालय सोहसराय, शारदा सदन पुस्तकालय लालगंज वैशाली है।